आम मुद्देकोरोनॉ

जिलेवासियों के लिए आई राहत की खबर, आज श्योपुर में मिले केवल 02 संक्रमित

श्योपुर desk/rubarunews.com>>>> देश भर में नए रिकॉर्ड की और बढ़ते कोरोना वायरस खतरा अब कुछ कम होता नजर आरहा है। मध्यप्रदेश के श्योपुर में भी नए कोरोना के मामलों में कमी आयी है , आज जिले में आये कुल 184 सैंपल में सिर्फ 02 संक्रमित मिले है। जिला अस्पताल से आये 30 सैम्पल में 02 संक्रमित मिले जिनमे वार्ड-8 की 63 वर्षीय बुजुर्ग एवँ 30 वर्षीय पुरूष जेल श्योपुर से संक्रमित पाए गए।
पर अच्छी खबर श्योपर वासियों के लिए यह रही की GRMC से आये 128जांच रिपोर्ट, DRDE के 25 सैंपल व सामुदायिक हेल्थ सेंटर बड़ोदा से आये एक सैंपल में सभी सैंपल नेगेटिव मिले है।
श्योपुर कोरोना के आंकड़े~
◆श्योपुर में कुल संक्रमितों की संख्या 1020 होचूंकि है, जिनमे 943 लोग पूर्ण स्वस्थ होचुकें है और जिले में सरकारी आंकडो अनुसार हुई 10 मृत्यु के बाद एक्टिव कैसस की संख्या 89 करीब होगई है
◆जिले में अबतक 23,958 लोगो की जांच होचुकीं है
एवं 184 एक्टिव कन्टेनमेंट जोन बनाये गए हैं।
भारत में भी कोरोना के कुल आंकडॉ बढ़कर 77,49,879 को पार कर गया है, जिनमे 7,03,987 एक्टिव कैसस है औऱ 69,27,396 लोग इलाज के बाद पूर्ण स्वस्थ होचुकें है एवँ 1,17,195 लोग कोरोना के कारण अपने प्राण गवा चुके है। कमध्य प्रदेश में कोरोना आंकडो पर नजर डाले तो कुल संख्या भी बढ़कर 1,64,341 होचुका है ,जिनमे 12,146 एक्टिव कैसस है और 1,49,353 लोग पूर्ण स्वस्थ होकर लौट चुके है।