ताजातरीनमध्य प्रदेशस्वास्थ्य

जिला पंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर ने पिलाई दो बूंद जिंदगी की

श्योपुर.desk/@www.rubarunews.com>>राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत 19 से 21 जनवरी तक चलने वाले जिला स्तरीय पल्स पोलियो अभियान का आगाज आज श्योपुर मुख्यालय स्थित जिला चिकित्सालय में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कविता मीणा एवं कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने किया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कविता मीणा एवं कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बालक को पोलियो की दवा पिलाकर इस अभियान का शुभारंभ किया।

राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत जिले में 19 से 21 जनवरी तक 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। आज इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिला चिकित्सालय श्योपुर में किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए जिले में कई स्थानों पर पोलियो बूथ बनाये थे। जहां कर्मियों द्वारा 0 से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो दवा पिलाई गयी।

कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने राष्ट्रीय पल्स पोलिया अभियान के अतंर्गत जिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये गये कि समस्त विकासखण्डों इस अभियान की सतत मानीटरिंग की जाये। जिससे कोई भी बच्चा पोलियो दवा पीने से वंचित न रह पाये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एआर करोरिया, सहित पैरामेडिकल स्टाफ एवं स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com