कोरोनॉमध्य प्रदेश

जारी है कोरोना का बढ़ता संक्रमण, आज जिले में मिले 13 नए पॉजिटिव मरीज

श्योपुर desk/rubarunews.com>>>> जहाँ एक और देश भर में कोरोना के बीच अनलॉक की नई गाइड लाइन जारी होचुकीं है वहीँ कोरोना का संक्रमण देशभर के जिले में अभी भी जारी है। मध्य प्रदेश के श्योपुर में भी आज आए कुल 216 जांच सैंपल में कुल 13 पॉजिटिव मरीज मिले है।
श्योपुर कोरोना मामले~
★ जिला अस्पताल से आये 38 सैंपल में 08 से संक्रमित, सामुदायिक हेल्थ सेन्टर में 05 संक्रमित एवँ DRDE और GRMC ग्वालियर की रिपोर्ट में सभी नेगेटिव रहे ।
★ सामने आए संक्रमितों में ओछापुरा के एक ही परिवार के 5 सदस्य ( 50 व 25 वर्षीय महिला ,30 वर्षीय ,25 वर्षीय व 55 वर्षिय पुरूष) औऱ तीन पुरूष संक्रमित पानडी गांव से, एवँ एक 35 वर्षिय पुरुष वार्ड-8 से ,एक 22वर्षिय युवती वार्ड- 11 से, एक 17 वर्षिय बालिका वार्ड-13 श्योपुर शहर से व दो अन्य संक्रमित रायपुरा और चकासन से पॉजिटिव मरीज़ो में शामिल है।
बता दे की कल देर रात भी कुछ संक्रमित पाए गए थे।
जिस के बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 935 होचूंकि है, जिनमे 823 लोग पूर्ण स्वस्थ होचुकें है और अब तक एक्टिव कैसस की संख्या 106 करीब होगई है एवं 164 एक्टिव कन्टेनमेंट जोन बनाये गए हैं। जिले में अब तक 21,138 लोगो की कोरोना जांच होचुकि है।
भारत में भी कोरोना के कुल आंकडॉ बढ़कर 69,35,401 को पार कर गया है, जिनमे 8,91,915 एक्टिव कैसस है औऱ 59,35,666 लोग इलाज के बाद पूर्ण स्वस्थ होचुकें है एवँ 1,06,877 लोग कोरोना के कारण अपने प्राण गवा चुके है। मध्य प्रदेश में कोरोना मरीज़ो की कुल संख्या भी बढ़कर 1,43,629 होचुका है ,जिनमे 16,168 एक्टिव कैसस है और 1,24,887 लोग पूर्ण स्वस्थ होकर लौट चुके है।

कोरोना को मात देकर 04 मरीज हुए डिस्चार्ज

जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से नोबल कोरोना वारयस कोविड-19 के अंतर्गत कोरोना संक्रमित मरीजो की बीमारी को रिकवर करने के दिशा में निरंतर प्रयास किये जा रहे है। इन प्रयासो के अंतर्गत कोविड सेंटर के आईसोलेट वार्ड में भर्ती श्योपुर क्षेत्र के 04 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ होने के कारण गत दिवस डिस्चार्ज किये गये।
जिला प्रशासन द्वारा द्वारा डिस्चार्ज किये गये मरीजो को स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से आईसोलेट वार्ड में निःशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई गई। साथ ही उनको सिविल सर्जन डाॅ आरबी गोयल के माध्यम से व्यवस्थित तरीके से उपचार कराया। कोविड सेंटर के वार्ड में भर्ती श्योपुर क्षेत्र के मरीज श्रीमती मेघा पत्नी  अरविन्द आयु 34 वर्ष,  बंशीलाल पुत्र  बजरंगलाल आयु 70 वर्ष, श्रीमती पिंकी पत्नी  बृजेश आयु 25 वर्ष, श्रीमती पूजा पत्नी  संतोष आयु 28 वर्ष ने स्वस्थ होकर कोरोना को मात दे दी है।