मध्य प्रदेश

जारी है कोरोना का खतरा ,श्योपुर में मिले 06 नए संक्रमित

श्योपुर desk/rubarunews.com>>>> देश हर राज्य हर जिले में प्रत्येक दिन कोरोना की रफ्तार बढ़ती जारही है, मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में भी आज आई 163 जांच सैम्पल्स में 06 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। जिसमे जिला अस्पताल से आई 34 जांच रिपोर्ट में 06 संक्रमित पाए गए है, जिसमे 54 वर्षीय पुरूष वार्ड-9 मधुबन कॉलनी से, 38 वर्षीय पुरुष वार्ड-8 ,एक 30 वर्षीय पुरूष शिवपुरी रोड से, एवँ कल एक्सिस बैंक के पास से एक ही परिवार के 21 वर्षीय युवक व 48 वर्षीय महिला औऱ 42 वर्षीय पुरुष चैनपुरा से संक्रमित मिले है। औऱ राहत की ख़बर यह रही की DRDO के सभी 50 सैंपल, जिला चिकित्सालय की दुसरी रिपोर्ट के 03 सम्पलेबोर GRMC के 76 सैंपल नेगेटिव पाए गए है।
श्योपुर कोरोना के पूर्ण आंकड़े~
◆ श्योपुर जिले में वर्तमान सरकारी जानकारी अनुसार कुल मरीजों की संख्या 1219 होचुकि हैं।
◆ जिनमे एक्टिव केसेस की संख्या भी 100 हो गई है, एवँ 1125 लोग कोरोना की जंग जीत कर लौट चुके हैं।
◆ जिले में अब तक 30,630 लोगो के सैंपल लिये जा चुके है और कोरोना के खतरे को देखते हुए अब तक 367 कन्टेनमेंट जोन बनाए जा चुके है।
देश और राज्य के आंकडो को देखा जाए तो कब तक कुल 92,57,945 लोग इस वायरस से संक्रमित होचुकें है जिनमे 86,73,328 लोगो के स्वस्थ होने के पश्चात 4,47,353 एक्टिव कैसस रह गए है। मध्यप्रदेश में भी अब तक 1,96,511 लोग कोरोना से संक्रमित होचुकें है एवं 1,80,349 लोगो के स्वस्थ होने से अब 12,979 एक्टिव कैसस बचें हैं।