राजस्थान

जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर में उपलब्ध करवाया जावेगा पेयजल

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com-  जल जीवन मिशन के तहत  जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की प्रथम बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने उपस्थित कमेटी के सदस्यों को सम्बोधित करते हुये कहा कि जल जीवन मिशन केन्द्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना हैं, जिसके तहत एक मिशन के रूप में कार्य करते हुये वर्ष2024 तक हर घर में पाईप लाईन द्वारा पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव मेंग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का गठन किया जाये, ताकि अधिक से अधिक लोग इसमें अपनीभागीदारी निभा सके। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग केअधीक्षण अभियंता एवं जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के सदस्य सचिव देवकी नन्दन व्यास नेबताया कि जल जीवन मिशन की सफलता हेतु यह परिकल्पना की गई हैं कि जन समुदाय ही जलयोजना की सरंचना का अयोजन, क्रियान्वयन, प्रबंधन एवं संचालन रख-रखाव में मुख्यभूमिका निभायेगी। जिसके परिणाम स्वरूप हर ग्रामीण घर में जल उपलब्ध हो सकेगा, साथही जल जीवन मिशन के अन्तर्गत प्रत्येक गांव से प्लम्बर, फिटर एवं इलैक्ट्रीशियन का प्रशिक्षणकरवाया जायेगा ताकि ग्राम की जल योजना के रख-रखाव में सहयोग प्रदान कर सके। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकरी जिला परिषद मुरलीधर प्रतिहार, अधीक्षण अभियंता जेवीवीएनएल, अधीक्षण अभियंता वाटरशेट, मुख्य जिलाशिक्षा अधिकारी, अधिशाषी अभियंता जल संसाधन, उप निदेशक कृषि, सहायकनिदेशक फलोद्यान, वन विभाग के प्रतिनिधि, अधिशाषी अभियंता परियोजनाबून्दी अधिशाषी अभियंता खण्ड लाखेरी एवं सलाहकार डब्ल्यू.एस.एस.ओ.उपस्थित रहे।