आम मुद्देमध्य प्रदेश

जनवरी माह तक लगवा ले गाडयि़ों में फास्टैग नहीं तो वरना नहीं निकल पाएंगे टोल से

भिण्ड। सड़क परिवहन मंत्रालय ने जनवरी से फास्टैग अनिवार्य कर दिया है। छोटा या बड़ा कोई भी बहान बगैर फास्टैग के अब नहीं निकल पाएगा। आज से मात्र 14 दिन ही शेष रह गए हैं सरकार का आदेश मिलने के बाद टोल कर्मचारी तैयारी में जुटे हुए हैं जिले की सीमा में टोल आते हैं।
उनके आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो दोनों जगह पर अब तक 50 से 60 फ़ीसदी फास्टैग सुविधा करने के लिए कैंप लगा जा रहे हैं आसपास कि जो गांव आते हैं वहां रहने वाले लोग जिसका रोजाना टोल से आना-जाना रहता है वह इस पर दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं अगर शासन के नए फरमान आने के बाद प्रचार प्रसारक का सहारा लिया जा रहा है। 1 जनवरी से सिर्फ फास्टैग लगे वाहन ही निकलेंगे। खासकर ज्यादातर ट्रक और डंपर होते हैं दोनों टोलो के प्रभारी अमित सिंह राठौर एमपी हाईवे बरेठा टोल प्लाजा व फूप टोल प्लाजा मैनेजर ओमवीर सिंह भदोरिया ओम प्रकाश बेनीवाल ने बताया है कि जिस तरह प्रयास किए गए हैं से अब तक50से 60 प्रतिशत की सुविधा का वाहन सवार उठा रहे हैं जो 40 से 50 फ़ीसदी कैशलेस व्यवस्था की वाहन निकल रही है जिसमें ज्यादातर अप डाउन वाले लोग हैं उनको भी फास्टैग सुविधा में लाया जाएगा के लिए जनवरी से शासन ने जो नई व्यवस्था की है उसका कड़ाई से पालन कराया जाएगा वैसे तो बरे ठा टोल प्लाजा और फुप टोल प्लाजा के पास पहले से ही कैंप की व्यवस्था की गई है जिससे लोगों को फास्ट्रेक लगवाने में कोई परेशानी न हो सके जिससे लोग अपनी गाड़ी में आसानी से फास्टैग लगवा सकें अगर कोई भी बगैर फास्टैग के निकलेगा तो उससे डबल चार्ज वसूला जाएगा।