क्राइममध्य प्रदेश

चोरी के मामले में दो हफ्ते बाद पुलिस ने दर्ज किया अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज

   भिण्ड rubarudesk/@www.rubarunews.com>> दो मंजिला मकान पर परिजन सर्दी के चलते गहरी नींद ले रहे थे, इसी दौरान अज्ञात चोरों ने मैन गेट से दाखिल होकर दवे पांव प्रवेश किया और कमरों में रखी अलमारी व बैड के नीचे से सामान समेटकर ले गये। जब परिजनों की सुबह नींद खुली तो पता चला कि सामान बिखरा हुआ पड़ा और उनके मकान में चोरी हो गई। जिसकी सूचना पावई थाना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंचकर चोरी की वारदात स्थल का मुआयना किया और चले गये। सवाल तब खड़ा होता है जब वारदात दिनांक से दो हफ्ते बाद मामला दर्ज किया जाता है, इस संबंध जब पावई थाने में पदस्थ एचसीएम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि फरियादी की खुद ही चोरों की तलाश करने में लगा हुआ था, जिसके चलते रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा सकी जब वह दो हफ्ते बाद पहुंचा और चोर उसे नहीं मिले तब जाकर एफआईआर दर्ज की गई।

पुलिस के अनुसार फेरनसिंह पुत्र स्व. बाघराजसिंह नरवरिया निवासी ग्राम रमपुरा ने बताया 22-23 दिसम्बर की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों ने दाखिल हुए उसके मकान में चोरी की वारदात को अंजाम देकर रफू चक्कर हो गये और उसके मकान से सोने-चांदी के गहने जिसकी कीमत 23 हजार 800 रुपये, 50 हजार रुपये की नगदी सहित कुल 73 हजार 800 रुपये का माल पार कर दिया, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंचकर वारदात का मुआयना किया और दो हफ्ते बाद चोर के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया। इस संबंध में जब थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने बताया मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है और में छुट्टी पर हू, जिसके बाद थाना में पदस्थ एचसीएम से बात की गई तो उन्होंने बताया फरियादी खुद ही चोरों की तलाश कर रहा था, जिसके चलते रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी और उसे जब चोर नहीं मिले तब जाकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। सवाल इस बात का खड़ा हो गया है अब तो पुलिस खुद ही फरियादियों से चोरों को तलाश करने के लिए बोलने लगी, यह मामला पावई थाना क्षेत्र के ग्राम रमपुरा का है जहां चोरी की वारदात घटित हुई।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com