राजस्थान

चल चिकित्सा इकाई की टीम ने किया जिला आयुर्वेद चिकित्सालय का दौरा

बून्दी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com- विश्व की प्रतिष्ठित और अग्रणी आयुर्वेद डीम्ड यूनिवर्सिटी, जयपुर की चल चिकित्सा इकाई के सदस्यों ने आज शुक्रवार को बालचंद पाडा स्थित जिला आयुर्वेद चिकित्सालय, बूंदी का दौरा किया।
पीएमओ डॉ. सुनील कुशवाह ने चिकित्सालय की व्यवस्था, नवाचारों , आगामी विस्तार योजनाओं और बहुचर्चित बूंदी पंचकर्म मोडल के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने कोरोना संक्रमणकाल के दौरान किये गये शोध और चिकित्सकीय अनुभव भी साझा किये। टीम में प्रभारी डॉ. राहुल शर्मा, छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. अजय नायक, फार्मासिस्ट राहुल चतुर्वेदी और उमेश शर्मा शामिल थे। इस दौरान आयुर्वेद उपनिदेशक डॉ. हेमंत कुमार शर्मा और वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. सुभाष चंद्र शर्मा भी मौजूद रहे। यूनिवर्सिटी की चल चिकित्सा इकाई पिछले 4 दिनों से बूंदी के दूरस्थ इलाकों में चिकित्सा शिविरों का आयोजन कर जरूरतमंद लोगों को लाभान्वित कर रही है।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com