आम मुद्देकोरोनॉताजातरीनदेशमध्य प्रदेश

ग्वालियर-बरौनी त्योहार स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा आरम्भ

दतिया से पीयूष राय की रिपोर्ट

 

दतिया @rubarunews.com>>>>> कोरोना महामारी के चलते लोकडॉन के दौरान सरकार के निर्णय अनुसार रेलों के आवागमन पर रोक लगा दी थी कि संक्रमण को रोक जा सके।  रेलों के आवागमन पर रोक लगाई दी गयी थी।  रोक लगाने के पीछे कोविड-19 के संक्रमण को रोकना था। अब धीरे धीरे स्थिति सामान्य होने पर  रेल परिचालन संबंधी मिली जानकारी के मुताबिक प्रशासन द्वारा सूचित किया गया कि आगामी त्योहार के मद्देनजर तथा यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से गाड़ी सं 04185/04186 ग्वालियर-बरौनी त्योहार स्पेशल ट्रेन का संचालन दिनांक 23.10.2020 से किया जा रहा है।

 

गाडी सं 04185 का संचालन ग्वालियर से बरौनी के मध्य दिनांक : 23.10.20 से 30.11.20 तक प्रतिदिन कुल 39 फेरे हेतु किया जा रहा है I इसी प्रकार गाडी सं 04186 बरौनी-ग्वालियर का संचालन दिनांक: 24.10.20 से 01.12.20 तक प्रत्येक शुक्रवार कुल 39 फेरे हेतु किया जा रहा है I इस गाडी सं 04185/04186 के ठहराव व समय-सारणी 11124/11123 के सामान होंगे तथा ठहराव निम्नानुसार होंगे I

 

ठहराव गाडी सं 04185– ग्वालियर, डबरा, दतिया, झाँसी, उरई, कालपी, पुखरायां, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, बुढ़वाल, कोलोनलगंज, गोंडा, मनकापुर, मस्कंवा, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी, बनकटा, मैरवा, सीवान, दरौंधा, छपरा, दिघवारा, सोनपुर, हाजीपुर, भगवानपुरा, मुजफ्फरपुर, ढोली, खुदीराम , समस्तीपुर, डालसिंह सराय तथा बरौनी I

 

ठहराव गाडी सं 04186– बरौनी, डालसिंह सराय, समस्तीपुर, खुदीराम, ढोली, मुजफ्फरपुर, भगवानपुरा, हाजीपुर, सोनपुर, दिघवारा, छपरा, सीवान, मैरवा, भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर, सहजनवा, खलीलाबाद, बस्ती, भाह्बना, मस्कंवा, मनकापुर, गोंडा, कोलोनलगंज, बुढ़वाल, बाराबंकी, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर, पुखरायां, कालपी, उरई, झाँसी, दतिया, डबरा तथा ग्वालियर I