आम मुद्देमध्य प्रदेश

गृहमंत्री डॉ. मिश्रा को स्वैच्छिक संगठनों/एनजीओ प्रतिनिधियों ने ज्ञापन सौंपा

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा को स्वैच्छिक संगठनों/एनजीओ प्रतिनिधियों ने ज्ञापन सौंपा

दतिया। में जमीनी स्तर पर समुदाय के हितों में काम करने वाली स्वयंसेवी संस्थाओं के समूह/ नेटवर्क एनजीओ पाठशाला के साथी संस्थाओं द्वारा माननीय डॉ. नरोत्तम मिश्रा मंत्री गृह, जेल, संसदीय कार्य एव विधि विभाग मध्यप्रदेश शासन को उनके निवास पर दतिया जिले के स्वयंसेवी संगठनों के 25 प्रतिनिधियों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।

 

मध्य प्रदेश शासन के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओं के पंजीयन शुल्क में वृद्धि संबंधी अधिसूचना क्रमांक एफ-13-18/2020/बी- ग्यारह, दिनांक 03:11 2020 की अधिसूचना को वापस लेने हेतु उक्त ज्ञापन सौंपा गया।

जिसमें ज्ञापनदाताओं द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओं/युवा/ महिला मंडलों के पंजीयन शुल्क, संशोधन शुल्क में की गई वृद्धि के साथ ही स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा प्रतिवर्ष अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार धारा 27 व 28 की जानकारी में विलंब होने पर शुल्क दोगुनी जमा करनी होती है। जिसे स्थगित करने की मांग की गई ताकि कुछ संस्थाएं जो दोगुनी शुल्क की भरपाई नहीं कर पाती हैं। इन पर रोक लगे ताकि वे अपनी शुल्क जमा कर पुनः गतिशील हो सके।

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह व माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से जन अभियान परिषद द्वारा नवांकुर संस्थाएं, प्रस्फुटन समितियां, महिला मण्डल, युवा मण्डल, स्वयंसेवी संस्थाओं व स्वैच्छिक संगठन बड़ी संख्या में प्रोत्साहित होकर अभिनव पहल में सम्मिलित हुई। सामाजिक संस्थाओं के द्वारा अपने-अपने स्तर पर कोरोना महामारी में अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन निष्ठा व योगदान को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी द्वारा सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया था। इसी दौरान प्रमुख सचिव, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मप्र शासन द्वारा शुल्क बढ़ोतरी करने से संस्थाओं का मनोबल और उनकी लगनशीलता में निराशा उत्पन्न हुई है।

अतः ज्ञापन दाता मांग करते हैं कि स्वैच्छिक संगठनों के योगदान को दृष्टिगत रखते हुए उक्त मांगों को अविलम्ब स्वीकार करते हुए प्रदान किए गए अधिसूचना को रोका जाए। ताकि संस्थाओं में नई ऊर्जा का संचार हो सके और व निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकें।

ज्ञापन प्रदान करने के अवसर पर जिले में संचालित स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों में सर्वश्री प्रदीप अग्रवाल पूर्व विधायक सेंवढ़ा व संचालक श्री चेतन जनचेतना एवं मानव संसाधन विकास समिति, रामजीशरण राय, आयुष राय स्वदेश ग्रामोत्थान समिति, सुश्री शाहजहां कुरैशी नाज़ समाजसेवी संस्था दतिया, वैभव खरे श्रीवंशगोपाल लोक कल्याण समिति, देवेंद्र बौद्ध नव सहभागी संस्था, अशोककुमार शाक्य जवाहरलाल नेहरु युवा मंडल, विपुल नीखरा श्रीअवधकिशोर नीखरा संस्था, मुकेश सविता अजय मेमोरियल ट्रस्ट मानसिक एवं दिव्यांग संस्था, अरविंद श्रीवास्तव नेहरु युवा मंडल बरगांय, राजपाल सिंह परमार प्रगति एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी नौनेर, मोनू विरथारिया नेहरू युवा मंडल बुधेढ़ा, गिरधारी संस्था, कुलदीप फाउंडेशन, महिला मंडल ललउआ दीक्षा लिटौरिया, सुनील समाधिया नेहरू युवा मंडल सरसई , चंद्रशेखर तिवारी युवा मंडल सोहन, फुलवारी फाउंडेशन दतिया समाज सेवी संस्था श्वेतांबर पीतांबरा समिति दतिया, आहुति संस्था आदि 25 संस्थाओं के संचालक व प्रतिनिधियों द्वारा माननीय डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा गृह जेल एवं विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री मध्यप्रदेश शासन को ज्ञापन सौंपा गया।

माननीय मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा द्वारा ज्ञापन दाताओं को आश्वस्त किया कि ज्ञापन में सम्मिलित मांगों को शीघ्र निराकरण किया जाएगा और आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। उक्त जानकारी रामजीशरण राय संचालक स्वदेश संस्था व अभियान सहयोगी द्वारा दी गई।