मध्य प्रदेश

गुरु महाराज की पुण्य स्मृति में 24वां वार्षिक महोत्सव आयोजित

भिण्ड.ShashiKantGoyal/ @www.rubarunews.com>> दंदरौआ धाम में गुरु महाराज 1008 पुरुषोत्तमदास की पुण्य स्मृति में 24वां वार्षिक महोत्सव सोमवार को आयोजित किया गया। दोपहर 1 बजे मंदिर परिसर से कलश यात्रा प्रारंभ की। महामंडलेश्वसर रामदास महाराज संत समाज के साथ रामचरित मानस की पौथी को सिर पर धारण करके चले। बैंड बाजों की धुन पर भगवान श्रीराम और हनुमानजी के भजनों पर थिरकते भक्तों ने संतों के साथ दंदरौआधाम में यात्रा निकाली। दोपहर साढ़े 3 बजे तक करीब 5 किमी लंबी यात्रा में 51 कलश रखे गए। मंदिर परिसर में कलश यात्रा के साथ ही पहले दिन की अल्प कथा का वाचन पंडित रमेश भाई शुक्ल ने किया। पंडित शुक्ल ने भक्तों को रामचरित मानस की व्याख्या करते हुए बताया 10 दिसंबर तक धार्मिक उत्सव आयोजित किए जा रहे हैं। भगवान श्रीराम, हनुमानजी की कथा के साथ महायज्ञ और सुबह 10 बजे से रामलीला का मंचन किया जा रहा है। सभी भक्त इस उत्सव में शामिल होकर धर्म का लाभ अवश्य लें। धार्मिक आयोजन के दौरान मंदिर में कथा श्रवण करने वाले लोगों को कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने के लिए महंत श्री रामदास महाराज ने कहा है। जो भक्त बिना मास्क के कथा पंडाल में प्रवेश करने अनुमति नहीं है इसलिए अपने साथ मास्क की व्य?वस्थां करके लगाऐ जिससे कोरोना का कहर कथा पर न रहे।

महाराज का मनाया जन्मोत्सव

कलश यात्रा के बाद ही भक्तों ने महंत श्री रामदास महाराज का जन्मोत्सव मनाया। भक्तों ने महाराज का फलों से तुलादान किया। महाराज ने इस मौके पर कहा कोरोना के कारण मंदिर में धर्म कार्य प्रभावित हुए हैं, लेकिन हनुमानजी की कृपा से यह महामारी जल्द ही देश से समाप्ति हो जाएगी। धर्म के पुण्यक कार्यों में भक्तह बढ़ चढक़र भाग लें और डॉ हनुमान से विनती करें कि उनके परिवार में सुख समृद्धि हमेशा बनी रहे। कार्यक्रम में राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने भी महाराज का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर यज्ञाचार्य पं. रामस्वभरूप शास्त्री , श्री राधिकादास महाराज वृंदावन धाम, आरके त्रिपाठी, पवन शास्त्री , मिच्चू बाबा, रामवरन पुजारी, ओम पचौरी, जलज त्रिपाठी, समाजसेवी नाथूराम चुरारिया, नरेंद्र चौधरी, प्रमोद चौधरी, सीताराम शिवहरे, एमएल दोलतानी सहित संत समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।