राजस्थान

गांधी जयंती पर चलाया गया विश्व का सबसे छोटा चरखा जयपुर में…..

जयपुर.K.K.Rathore/ @www.rubarunews.com>> गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस धारी श्री गया प्रसाद अग्रवाल ने लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज अपने हाथ से बनाया 3.81 एम एम का चरखा गांधी सर्किल, जयपुर में गांधी जी की मूर्ति के समक्ष गांधीवादी विचारधारा के प्रमुख गणमान्य नागरिकों, युवा समाजसेवी कृष्ण कुमार महर्षि एवं क्षेत्रिय आम जन और बच्चो के साथ सामुहिक रूप से चरखा चला कर महात्मा गांधी के आदर्शो को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते हुए सरकार से आग्रह किया है कि सरकार इस तरह के वर्ल्ड रिकॉर्डधारी युवाओं को तकनीकी क्षेत्र में योगदान देने और विभिन्न नई तकनीक उत्पन्न कर देश का नाम विश्वस्तर पर रोशन करने के लिए हर स्तर पर अपना सहयोग प्रदान करें।
समाजसेवी कृष्ण कुमार महर्षि ने सरकार से अपील करी है कि वह विभिन्न क्षेत्रो में वर्ल्ड रिकॉर्डधारी एवं अन्य अन्तरराष्ट्रीय,राष्ट्रीय,प्रदेश,जिला,शहरी,पंचायत,ग्राम स्तर पर देश का नाम रोशन करने वाले लोगो के लिए हर स्तर पर आर्थिक,तकनीकी सहयोग एवं संसाधन उपलब्ध करवाया जाना सुनिश्चित कर हर स्तर पर इनको सरकार द्वारा दिये जाने वाले सम्मान,रत्न,प्रशंसा पत्र, मेडल, पदक, राशि से सम्मानीत कर उत्साह वर्धन करने का श्रम करें। जिससे युवा वर्ग गांधी जी के सिद्धांतो पर चल कर विभिन्न,तकनीकी, क्षेत्रों में विश्वस्तर पर देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित हो सकें।