ताजातरीनमध्य प्रदेश

गणतंत्र दिवस की तैयारियां समय सीमा में पूर्ण करें-कलेक्टर

 श्योपुर, rubarudesk/@www.rubarunews.com>>जिला कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने गणतंत्र दिवस-26 जनवरी 2020 का मुख्य समारोह जिला मुख्यालय के स्टेडियम परिसर में आयोजित किया जावेगा। इस आयोजन को भव्यरूप प्रदान करने की दिशा में तैयारियों की समीक्षा की गई। जिसमें विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये है कि गणतंत्र दिवस की तैयारी समय सीमा में पूर्ण की जावे।
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा कि 26 जनवरी-गणतंत्र दिवस 2020 के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 09 बजे ध्वजारोहण किया जावेगा। इसके बाद राष्ट्रीयगान एवं परेड द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी एवं मुख्य अतिथि द्वारा गुब्बारे छोडने की व्यवस्था सुनिश्चित की जावे। समारोह में मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया जावेगा। इसी प्रकार परेड में एसएएफ, डीएफ, वन, स्काउट गाईड, रेडका्रस, होमगार्ड, नगर रक्षा समिति, कोटवार, जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र, केन्द्रीय विद्यालय के छात्र, एनसीएसी पीजी काॅलेज आदि शामिल किये जावे। परेड में अन्य कार्यक्रमों की फाइनल रिहर्सल 25 जनवरी को प्रातः 09 बजे कराई जावेगी।
गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के ंअतर्गत संास्कृतिक कार्यक्रमों की कुल 45 मिनिट की अवधि रहेगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के चयन हेतु समिति गठित की गई है। इस समिति में सीईओ जिला पंचायत, एसडीएम श्योपुर, उपसंचालक सामाजिक न्याय, जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आजाक शामिल रहेगे। मुख्य समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा सहरिया जनजाति कल्चर पर आधारित एक नृत्य/कार्यक्रम प्रस्तुत किया जावेगा। इसकी व्यवस्था गठित समिति द्वारा की जावे। सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्योपुर को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में समारोह में स्वतंत्रा संग्राम सेनानियों, जनप्रतिनिधियों, पत्रकार, अधिकारियों तथा आम लोगों को  बैठने के लिए टेन्ट, मंच, कुर्सी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जावे। इसी प्रकार मुख्य समारोह स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभागीय झंाकी निकालने के लिए समय सीमा में कार्यवाही की जावे। झांकियो की प्रस्तुति स्वास्थ्य, शिक्षा, आदिम जाति कल्याण, पीएचई, महिला एवं बाल विकास, वन, जिला पंचायत, कृषि, उद्यानिकी, जल संसाधन, एनआरएलएम, पशु पालन, सामाजिक न्याय, आईटीआई, जेल इत्यादि विभागो द्वारा निकाली जावेगी। इनकी तैयारियां समय सीमा में की जावे। झांकियो के लिए समिति गठित की गई है। इस समिति में सीईओ जिला पंचायत, डीएफओ, एसडीओपी श्योपुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास एवं सहायक संचालक उद्यानिकी को शामिल किया गया है।
मुख्य समारोह स्थल पर बैठक व्यवस्था, बेरीगेटिंग, परेड ग्राउड की साफ-सफाई एवं समतलीकरण, फ्लैग पोस्ट की साज-सज्जा, ध्वाजारोहण के समय सलामी गार्ड की व्यवस्था, फायर ब्रिगेड एवं पेयजल की व्यवस्था, डाॅक्टर मय एम्बुलेस, निमंत्रण पत्र, माइक व्यवस्था, लाईट व्यवस्था, समारोह की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी, स्वतंत्रता सग्रामी व लोकतंत्र सैनानियों की व्यवस्था, गुब्बारे एवं सफेद कबूतरो की व्यवस्था, पाईप व्यवस्था, मिष्ठान वितरण, मंच संचालन, पुरूस्कार वितरण, समारोह स्थल पर परेड/पीटी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्थाएं विभगीय अधिकारी समय सीमा में सुनिश्चित करें। परेड/पीटी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन चयन के लिए समिति बनाई गई है। इस समिति में अपर कलेक्टर, डीएफओ कूनो एवं जिला शिक्षा अधिकारी को शामिल किया गया है।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com