खेलमध्य प्रदेश

खेल हमारे जीवन में बहुत आवश्यक हैं- चुरारिया

भिण्ड.Desk/@www.rubarunews.com>> अटेर क्षेत्र के ग्राम बरोही में नेता क्लब बरोही द्वारा खिलाये जा रहे बॉलीबॉल टूर्नामेंट मैच का आज भब्य उद्धघाटन किया गया जिसमें मुख्यातिथि समाज सेवी नाथूराम चुरारिया सम्भागीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा , विशिष्ठ अतिथि कोंग्रेस नेता अरबिंद अरेले, भाजपा युवा नेता विष्णुप्रताप सिंह विष्णु , सत्यपाल सिंह भदौरिया , शिवकुमार मिश्रा मेहदोली  जिसमे आयोजन 17, 18  फरवरी दो दिन चलेगा इसमें करीब एक दर्जन टीमें भाग लेंगी  ग्वालियर डी आर पी ,ग्वालियर फि़लिकल, प्रतापपुरा यूपी ,अम्बाह ,जरपुरा, सायना,मेंहदवा, कचनाव,बरोही ए ,बरोही बी भाग ले रही जिसमे आखरी विजेता को 5100 रुपये व दूसरे नम्बर को 3100 रुपये इनाम दिया जायेगा मुख्यातिथि चुरारिया  ने सम्बोधित करते हुए कहा कि युवाओं को खेल खेलते रहने चाहिए जिससे फिजिकल फिटनैस सही रहती है एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता खेलों से प्रेमभाव बढ़ता है कुछ करने की ललक रहती हमारे आधुनिक युग से खेल कार्यक्रम होते आये  है लेकिन इस ओर कभी सरकार व नेताओँ ने ध्यान नहीं दिया इस बजह से मेहँगाव अटेर तहसील स्तर पर कोई बड़े खेल मैदान या स्टेडियम नहीं है हम सबको मांग करनी  होगी कि सरकार जल्द ही खेल मैदान  बनाने की योजना बनाई जाये कार्यक्रम में दिव्याशू तिवारी ,गिर्राज बरुआ,शतीश तिवारी ,राममोहन बरुआ, अंशू तिवारी, सहित सेकड़ो युवा खिलाड़ी व ग्रामीण जन उपस्थित रहे

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com