खेलमध्य प्रदेश

क्रिकेट महाकुंभ में जबलपुर ने मुम्बई को दी करारी शिकस्त

दबोह.rubarudesk/@www.rubarunews.com>> स्व. मथुरा सिंह फाउंडेसन समिति के तत्वाधान में 14वां अंतराज्यीय क्रिकेट टूनामेंट का महाकुंभ 13 जनवरी से 19 जनवरी तक दबोह के शासकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर खेला जा रहा है। कार्यक्रम पांचवे दिन पूल ब के मैच में मुख्यातिथि के रूप में भिंड पुलिस अधीक्षक रुडोल्फ अल्वारेस मौजूद रहे।वहीं विशिष्ठ अतिथि के रूप में कॉपरेटिव बैंक जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह सेंगर उर्फ राजा बाबू, एएसडीओपी लहार उपेंद्र दीक्षितएथाना प्रभारी लहार दिलीप सिंह यादव मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता नप मिहोना अध्यक्ष रेनु शिवमोहन सिंह ने की।सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा सर्वप्रथम मंत्री डॉ. गोविंद सिंह के पिता स्व.मथुरा सिंह के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किये।उसके बाद आयोजन समिति के अध्यक्ष रमाशंकर चौधरी एबं सचिव चौधरी हाकिम सिंह ने मौजूद अतिथियों का खिलाडिय़ों से परिचय कराया।व हीं मंच पर जनता को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि पुलिस अधीक्षक रुडोल्फ अल्वारेस ने कहा कि खेल हमारे जीवन का एक अह्म हिस्सा है, यह हमारे शारीरिक एवं मानसिक दोनो ही विकास का श्रोत है।

वहीं क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवे दिन में पूल ब का यह मैच मुम्बई व जबलपुर के बीच खेला गया।जिसमे जबलपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैशला लिया।जिसमे जबलपुर ने बल्लेबाजी करते हुये 145 रन 8 विकेट खोकर अपने निर्धारित 25 ऑवर में बनाये।वहीं जबलपुर की ओर से जसवंत ने 78 रन 7 चौके 3 छक्को की सहायता से बनाये।बाद में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुम्बई मात्र 97 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और जबलपुर ने 48 रन से मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।मैन ऑफ द मैच का खिताब जसवंत को पूर्व नप अध्यक्ष रूपनारायण खटीक दबोह के द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में आयोजन समिति के अध्यक्ष रमाशंकर चौधरी, उपाध्यक्ष रामकुमार गुर्जर, संरक्षक नाजिम खान, सचिव चौधरी हाकिम सिंह, सहसचिव रूपनारायण खटीक, कोषाध्यक्ष रियाज खान, पार्षद सनाउल्ला खान, डॉ.शहनबाज खान, सुभाष श्रीवास्तव मौजूद थे। एम्पायर के रूप में सुधीर चतुर्वेदी देल्हीएअतुल सोलंकीएआसिम पालएइमरान खान फिरोजाबाद ने अपनी पैनी नजर से दर्शको का दिल जीता। मैच का आंखों देखा हाल शानदार कॉमेंट्री रजनीश पालीवाल, अनूप गुप्ता, श्यामू राजौरिया, रामू श्रीवास्तव, रामनारायण शाक्य, दीपक राजावत, गोविंद सिंह कौरव के द्वारा दी गई। स्कोरर के रूप में इमरान खानएनीरज यादव, दिलीप सोनी, पवन कुशवाह मौजूद रहे ।इस अवसर पर दिलीप नायक, पंकज शर्मा, विनय बिलैया, सुनील पाल, राकेश रजक, मुबीन खान आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की सम्पूर्ण जानकारी कोषाध्यक्ष रियाज खान ने दी।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com