मध्य प्रदेशस्वास्थ्य

कोरोना संक्रमितों में आई गिरावट, आज जिले में मिले 05 कोरोना पॉजिटिव

श्योपुर desk/rubarunews.com>>>> कोरोना मुक्त होने की तरफ अग्रसर होरहा है मध्य प्रदेश का श्योपुर जिला। जिले में आज आये कुल 210 सैंपल में सिर्फ 05 संक्रमित पाए गए हैं।
श्योपुर कोरोना मामले~
★ जिला अस्पताल से आये 38 सैंपल में 01 संक्रमित व सामुदायिक हेल्थ सेन्टर विजयपुर में 04 संक्रमित मिले एवँ DRDE के 25 सैंपल, GRMC के 118 सैंपल गऔर सामुदायिक हेल्थ सेंटर बड़ोदा के 04 सैम्पल्स की रिपोर्ट में सभी नेगेटिव पाए गए है।
★ सामने आते पांच संक्रमित में 04 पॉजिटिव मरीज ओछापुरा से जिनमें 30 वर्षीय , 60 वर्षीय व 46 वर्षीय पुरुष, और 25 वर्षीय महिला शामिल है एवं एक 35 वर्षीय महिला पानडी गांव से पॉजिटिव मिली है।
जिस के बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 940 होचूंकि है, जिनमे 823 लोग पूर्ण स्वस्थ होचुकें है और अब तक एक्टिव कैसस की संख्या 111 करीब होगई है एवं 164 एक्टिव कन्टेनमेंट जोन बनाये गए हैं।
भारत में भी कोरोना के कुल आंकडॉ बढ़कर 70,08,258 को पार कर गया है, जिनमे 8,83,893 एक्टिव कैसस है औऱ 60,15,579 लोग इलाज के बाद पूर्ण स्वस्थ होचुकें है एवँ 1,07,730 लोग कोरोना के कारण अपने प्राण गवा चुके है। मध्य प्रदेश में कोरोना मरीज़ो की कुल संख्या भी बढ़कर 1,45,245 होचुका है ,जिनमे 15,612 एक्टिव कैसस है और 1,27,034 लोग पूर्ण स्वस्थ होकर लौट चुके है।