आम मुद्देताजातरीनमध्य प्रदेशस्वास्थ्य

कोरोना वायरस के बचाव व नियंत्रण हेतु

दतिया/ @rubarunews.com आज दिनांक 05.03.2020 को कलेक्टर सभाकक्ष दतिया में कलेक्टर रोहित सिंह की अध्यक्षता में नोवल कोरोना वायरस के बचाव व नियंत्रण की तैयारियों हेतु जिला स्तरीय अंर्तविभागीय टास्कफोर्स की बैठक का आयोजन किया गया।  जिसमें कलेक्टर सिंह ने स्वा‍स्थ्य विभाग द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही एहतिआत बरतने के निर्देश दिये, साथ ही अन्य संबंधित सभी विभागों को नोवल कोरोना वायरस के बचाव व नियंत्रण हेतु सभी उपायों को आमजन तक अपने-अपने तरीके से पहुंचायें।

कलेक्टर सिह ने उपरोक्त् अन्य निर्देश भी दिये गये – शहर के प्रमुख स्थानों, पंचायतों, पुलिस थानों व अन्य संस्थानों में होर्डिंग फ्लेक्स, पोस्टर, पम्पलेट द्वारा आई.ई.सी. की जाये साथ ही दूरदर्शन ऑलइण्डिया रेडियों द्वारा भी प्रसारण करने के प्रयास किये जायें । मीडिया एडवोकेसी की जाये व समस्ता कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जाये ।

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्य अधिकारी डॉ.एस.एन. उदयपुरिया, डॉ.प्रदीप शुक्ला प्रभारी अधिष्ठाता दतिया मेडिकल कॉलेज,डॉ ए के खरे जिला आयुर्वेद अधिकाारी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. डी.के.सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, धनंजय मिश्रा अतिरिक्त मुख्यि कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, महिला एवं बाल विकास अधिकारी,  एम.एस.अम्ब, डॉ. जयभारत सिंह, डॉ. हेमन्त मण्डेलिया, जिला एपिडिमियोलॉजिस्ट मनोज गुप्ता, ब्लॉक मेडीकल ऑफीसर उपस्थित रहे ।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com