राजस्थान

कोरोना काल में वानस्पतिक औषधियों का हुआ कारगर उपयोग- हरिमोहन शर्मा

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubaruews.com- जिला आयुर्वेद चिकित्सालय बूंदी में रोगी कल्याण समिति के सहयोग से संचालित पंचकर्म ओटी के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में 15 दिसंबर से जारी 6 दिवसीय नि:शुल्क पंचकर्म चिकित्सा शिविर का रविवार को समारोह पूर्वक समापन हुआ। प्रभारी डॉ सुनील कुशवाह ने बताया कि छ: दिवसीय पंचकर्म शिविर में जटिल, जीर्ण और कष्टसाध्य रोगों से पीड़ित 341 रोगियों को लाभान्वित किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के पूर्व वित्त राज्यमंत्री श्री हरिमोहन शर्मा रहे।इस अवसर पर अतिथियों ने शिविर के लाभार्थियों से भी चर्चा कर लिये जा रहे इलाज की जानकारी ली। इस मौके पर रोगी कल्याण समिति के सौजन्य से तैयार औषध वाटिका का लोकार्पण किया। डॉक्टर कुशवाह ने बताया कि कोरोना काल में वानस्पतिक औषधियों का कारगर उपयोग को देखते हुए ताजा औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने और लोगों को औषधियों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से रोगी कल्याण समिति के सहयोग से जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में औषध वाटिका का निर्माण किया गया हैै। इसमें ऐलोविरा,तुलसी, अश्वगंधा, गिलोय,अडूसा आदि कुल 27 औषधियों के पौधे लगाए गए हैं और उनका उपयोग भी साथ में लिखा गया है। सामान्य आसपास मिलने वाली और इम्यूनिटी बढ़ाने वाली औषधियों पर फोकस किया गया है। मुख्य अतिथि शर्मा ने पीएमओ डॉ सुनील कुशवाह से विभाग की प्रस्तावित
योजनाओं मे ईकोट्यूरिज्म सैंटर और आदर्श जिला चिकित्सालय की प्रगति की जानकारी ली और इन्हें जल्दी ही पूर्ण करवाने में आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया।इस अवसर पर आयुर्वेद उपनिदेशक डॉ हेमंत कुमार शर्मा, डॉ सुभाष शर्मा, डॉ पारूल सोनी, डॉ सरिता मीणा, डॉ दीपाली माहेश्वरी, समाजसेवी पुरषोत्तम पारीक, रोगी कल्याण
समिति के केसी वर्मा, विठ्ठल सनाढ्य, चंद्र प्रकाश सेठी, महेश पाटौदी,ध्रुव व्यास,राकेश सुवालका, कंपाउंडर लोकेश नारायणशर्मा, रामप्रकाश समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम में कोरोना संक्रमणकाल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों और मिडियाकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
फुट सेनिटाइजर मशीन की भेंट
इस अवसर पर रोटरी मुक्तिधाम के अध्यक्ष के सी वर्मा ने जिला अस्पताल स्टॉप तथा आने वाले रोगियों के हाथों को सेनेटाइज करने के लिए फुट सैनिटाइजर मशीन भेंट की। जिसको समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व वित्त राज्य मंत्री हरिमोहन शर्मा ने चिकित्सालय को सौपा।