ताजातरीनराजनीतिराजस्थान

केशोरायपाटन मतदान केन्द्रो पर ईवीएम आंवटन के लिए रेण्डमाईजेशन सम्पन्न

केशोरायपाटन मतदान केन्द्रो पर ईवीएम आंवटन के लिए रेण्डमाईजेशन सम्पन्न
बून्दी – पंचायत आम चुनाव 2020 में जिले की केशोरायपाटन पंचायत समिति में सरपंच पद के चुनाव हेतु प्रयोग में ली जाने वाली ईवीएम का मतदान केन्द्रवार रेन्डमाईजेशन शुक्रवार अपरान्ह 3 बजे जन सुविधा केन्द्र में जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश जोशी की अध्यक्षता तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया गया।
प्रभारी अधिकारी ईवीएम ऋषिराज शर्मा ने बताया कि केशोरायपाटन पंचायत समिति के 185 मतदान केन्द्रों पर 185 कन्ट्रोल यूनिट तथा 201 बेलेट यूनिट आवंटन के लिए रेण्डमाइजेशन किया गया। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत रोटेदा, देईखेडा, फोलाई तथा रेबारपुरा में उम्मीदवारों की संख्या अधिक होने के कारण 2-2 बेलेट यूनिट प्रयुक्त होंगी। मतदान प्रक्रिया सुचारू सम्पन्न कराने के लिए 97 कन्ट्रोल यूनिट तथा 81 बेलेट यूनिट आरक्षित रखी गई है।
ईवीएम रेण्डमाईजेशन में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के रूप में सत्येश शर्मा, महेश दाधीच, देवराज गोचर एवं रामेश्वर मीणा, विजय गौड़, डीओआईटी के एसीपी पंकज मीणा आदि मौजूद रहे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com