ताजातरीनराजनीतिराजस्थान

केशवरायपाटन पंचायत समिति की 46 पंचायतों में सरपंच निर्वाचित

बूंदी.KrishnaKantRathore/www.rubarunews.com- पंचायत आम चुनाव के तहत शुक्रवार को पहले चरण में जिले की केशोरायपाटन पंचायत समिति की 46 ग्राम पंचायतों में सरंपच एवं पंच पदांे के मतदान समाप्ति के बाद परिणाम घोषित किया गया। सरपंच पद के लिए 418 तथा पंच पद के लिए 1003 प्रत्याशियों के बीच चुनाव हुए थे।
नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरपंच पद की मतगणना के बाद केशोरायपाटन पंचायत समिति की पंचायत चितावा में पूजा बैरवा, गुडली में सत्यनारायण मीणा, लेसरदा में बाबूलाल, भीया में धर्मा बाई, माधोराजपुरा में पूजा नागर, सूनर में महावीर प्रसाद गुर्जर, रडी में रामजानकी, सारसला में राधा मीणा, बालोद में जगन्नाथी बाई, अरनेठा में बजरंग लाल, रोटेदा में रामलाल, मायजा में निर्मला कंवर, जलोदा में नरेन्द्र सिंह, करवाला में धनराज, जयस्थल में शुभांक दौराश्री, करवाला की झौंपडिया में कमेलश, झालीजी का बराना में राजी बाई, बोरदा काछियान में बीना बाई, गेण्डोली खुर्द में पद्मावती मीणा, फोलाई में रामस्वरूप, बलकासा में शावित्री बाई, हिंगोनिया में वर्षा, आजंदा में अनिता बाई, घाट का बराना में कृष्ण मुरारी, देईखेडा में राजकुमार मीणा, लबान में बुद्धिप्रकाश, पापडी में विमला, खरायता में बद्री मीणा, उतराना में बद्री बाई, बडाखेडा में प्रदीप सिंह, रेबारपुरा में प्रदीप, चरडाना में सुनीता मीणा, नोताडा में रामदेव पहाडिया, बसवाडा में गिरिराज, माखीदा में महेन्द्र सिंह, सखावदा में रिंकू मीणा, दौलतपुरा में ममता बाई, सुमेरगंजमण्डी में ममता सैनी, मोहनपुरा में अंजली जैन, बलवन में महावीर मीणा, बाबई में मथुरा बाई, गुढा में शंकर बैरवा, नवलपुरा में धापू बाई, गोहाटा में सुनीता, चाणदा खुर्द में प्रेमा बाई व चडी में महावीर मीणा सरपंच पद पर निर्वाचित हुए।
——–

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com