आम मुद्देमध्य प्रदेश

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने एसपी को बताया पूर्व मंत्री के समर्थकों से है मुझे जान का खतरा, सुरक्षा को लेकर दिया आवेदन

भिण्ड। जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष जयश्रीराम बघेल शनिवार को एसपी से मुलाकात करते हुए बताया उन्हें पूर्व मंत्री एंव लहार विधायक डॉ. गोविन्दसिंह के समर्थकों से मुझे जान का खतरा है, इसलिए मुझे सुरक्षा गार्ड मुहैया कराये जाने की बात कही। जिलाध्यक्ष श्री बघेल ने एसपी को एक आवेदन दिया है जिसमें बताया गया कि मेहगांव विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे थे और पूर्वमंत्री गोविन्दसिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है जिन्होंने चुनाव के समय कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी हेमंत कटारे के विरोध में भाजपा के प्रत्याशी ओपीएस भदौरिया के पक्ष मं स्वयं एवं अपने समर्थको सहित चुनाव प्रचार कर मतदान केन्द्र पर कब्जा कराया है ऐसी स्थिति में डॉ.गोविन्दसिंह जैसे वरिष्ठ नेता ने कांग्रेस के साथ भिरतघात किया।
कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे ने मुझे इस आशय की शिकायत की कि लहार विधायक डॉ.सिंह द्वारा मेरे विरोध में चुनाव-प्रचार कर साथियों सहित मतदान केन्द्र पर कब्जा कराया है इसलिए कई केन्द्रों पर 90 प्रतिशत से ऊपर मतदान हुआ है। वहीं विधानसभा मेहगांव में हुई कांग्रेस की पराजय की समीक्षा करने हेतु प्रत्याशी हेमंत कटारे की शिकायत के आधार पर जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजि की गई, जिसमें प्रदेश पदाधिकारियों सहित 115 प्रबंध समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित हुए। बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में अत्याधिक रोष व्याप्त था, सघन विचार विमर्श के बाद सर्वसम्मति से डॉॅ. गोविन्द सिंह लहार विधायक के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया गया उसकी प्रति प्रदेश एवं दिल्ली वरिष्ठ पदाधिकारियों को भेजी गई है और जिला कांग्रेस के द्वारा निंदा प्रस्ताव पारित होने से डॉ. गोविन्द एवं उनके समर्थक जिलाध्यक्ष जयश्रीाम बघेल से दुश्मनी मान गये है, कई ग्रामों में गोविन्द्रसिंह के समर्थक क्रोस से बौखलाए हुए है, इसलिए उनके समर्थकों द्वारा जयश्रीराम बघेल की हत्या करने के लिए भी चर्चाएं चल रही है कभी भी गोविन्दङ्क्षसह तथा उनके समर्थकों द्वारा जिलाध्यक्ष श्री बघेल पर हमला करके उनकी हत्या करायी जा सकती है यह बात आवेदन के माध्यम से श्री बघेल ने एसपी से कही। इसलिए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमारसिंह से जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष जयश्रीराम बघेल ने सुरक्षा गार्ड मुहैया कराने की बात कही। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के कई कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
फोटो नम्बर-3