मध्य प्रदेश

कलेक्टर पहुंचे जिला अस्पताल, देखी साफ-सफाई व्यवस्था-

भिण्ड rubarudesk/@www.rubarunews.com >> कलेक्टर छोटेसिंह ने शनिवार को अचानक जिला चिकित्सालय पहुंचकर कायाकल्प अभियान के अंतर्गत की जा रही साफ-सफाई को देखा एवं सीएमएचओ डॉ. अजीत मिश्रा को और अधिक साफ-सफाइ करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय के चिकित्सकगण के अलावा स्टॉफ मौजूद था। कलेक्टर छोटेसिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल पहुंचकर अस्पताल में चल रही साफ-सफाई को देखा एवं उन्होंने सीएमएचओ डॉ अजीत मिश्रा से कहा कि अस्पताल परिसर में किसी भी प्रकार की गंदगी नहीं रहना चाहिए। चिकित्सालय के फर्स को पानी से धुलवाया जाए। छोटी-छोटी अस्पताल के अन्दर नाले-नालियों की टचिंग कर साफ-सुथरा किया जाए, जिससे कायाकल्प की आने वाली टीम को किसी भी प्रकार की चिकित्सालय के अन्दर गंदगी नहीं दिखना चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि साइकिल स्टेण्ड के अन्तर्गत टीनशेड वाला छोटा सा कक्ष बना हुआ है, उसको साफ-सफाई एवं रंगाई पुताई कराकर पुलिस चौकी के लिए उपयोग में लिया जाए। कलेक्टर ने अस्पताल परिसर में लगे बिजली के ट्रांसफार्मर की खिडकी खुली देखकर बिजली विभाग के अधिकारी को तत्काल खिडकी बंद करवाने एवं उसकी पुताई कराने के निर्देष दिए।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com