राजस्थान

कलेक्टर ने रोटरी क्लब द्वारा गोद लिए वार्ड का किया लोकार्पण

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com-  पंडित बृज सुंदर शर्मा सामान्य चिकित्सालय में स्थित मातृ एवं शिशु इकाई के भवन में रोटरी क्लब द्वारा गोद लिए गए जच्चा बच्चा प्राइवेट वार्ड का जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने लोकार्पण किया गया। उन्होंने रोटरी क्लब की इस पहल का सराहा तथा अन्य संस्थाओं से भी इस प्रकार के विकास कार्यों में आगे आने का आव्हान किया। इस वार्ड को रोटरी क्लब द्वारा वित पोषित कर विकसित कराया गया है। रोटरी क्लब द्वारा वार्ड में बेड, बेड शीट, अटेंडर टेबल, पिलो, गद्दे, फ्लावर पोट, स्टूल, मेडिसन टेबल, सैनिटाइजिंग मशीन, शू स्टैंड, डस्टबिन आदि आवश्यक सामान उपलब्ध कराया गया है।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर को डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राजेश अग्रवाल की प्रार्थना पर रोटरी क्लब की मानद सदस्य की सदस्यता दिलाई गई और उन्हें रोटरी पिन लगाकर रोटरी परिवार में शामिल किया गया। उपस्थित गणमान्य व्यक्ति, रोटरी बंधु एवं सामान्य चिकित्सालय टीम ने जिला कलेेक्टर का स्वागत किया एवं सभी आगंतुकों ने चिकित्सालय में थर्ड फ्लोर पर तैयार प्राइवेट वार्ड का अवलोकन कर इसकी प्रशंसा की। इसकी साज सज्जा व सफाई देखकर सब बड़े खुश नजर आए।
इस अवसर पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रभाकर विजय ने इस वार्ड की विशेषताओं के बारे में बताया एवं रोटरी क्लब को धन्यवाद दिया। वार्ड प्रभारी अनीश अहमद ने वार्ड की साज-सज्जा एवं अन्य कामों के लिए भी रोटरी को धन्यवाद दिया। संचालन रोटेरियन ऋतुराज दाधीच ने किया। इस अवसर पर नए मेंबर्स को डीजी द्वारा दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया।
उक्त वार्ड की साज-सज्जा व देख रेख की जिम्मेदारी रोटरी क्लब ने ली है। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3054 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन राजेश अग्रवाल, डिस्टिक सेक्रेट्री जनरल डॉ. विक्रांत माथुर एवं रोटरी के असिस्टेंट गवर्नर कपिल टूटेजा उपस्थित रहे।
रोटरी क्लब अध्यक्ष हाशम भाई, सचिव जितेंद्र छाबड़ा एवं अन्य मेंबर, इनरव्हील की अध्यक्षा रजनी नुवाल एवं रोटरेक्ट क्लब अध्यक्ष चेल्सी अरोड़ा, सेक्रेटरी लक्ष्य अरोड़ा एवं सभी रोट्रक्ट मेंबर्स एवं सभी रोटरी मेंबर उपस्थित रहे।