राजस्थान

कलाल समाज द्वारा सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों हुए आयोजित

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com-  शनिवार को कलाल समाज द्वारा सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती मनाई गई। कलाल समाज युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अशोक जायसवाल ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ गणपति सेवाश्रम समिति के सानिध्य में भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन माल्यार्पण कर गरीबों को भोजन करवाया गया उसके बाद गाय को चारा वितरण किया गया। उसके पश्चात अंबेडकर सर्किल पर रोगी कल्याण समिति के सानिध्य में कोविड-19 का पालन करते हुए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला काढ़ा लगभग दो हजार व्यक्तियों को पिलाया गया और 1200 मास्क मास्क वितरित किए गए ।कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के वरिष्ठ नागरिक श्रीमान ओम प्रकाश सरोजा मुख्य अतिथि समाज के पूर्व अध्यक्ष व समाजसेवी श्रीमान केसी वर्मा रहे । सभी समाज बंधुओं ने राह चलते नागरिकों को कोविड-19 के दुष्परिणाम के बारे में जानकारी दी वह रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की अपील की कार्यक्रम में गौतम प्रकाश जायसवाल मुकेश सुवालका लेखराज मेवाड़ा आनंदी लाल जी मेवाड़ा भंवरलाल माहुर सुरेश जी मेवाड़ा नितेश सरोजा ओमप्रकाश मेवाडा मधुबाला टाक रमा देवी महावीर मेवाड़ा राजेंद्र पारेता जितेंद्र मेवाड़ा आदि समाज बंधु उपस्थित रहे व अपनी सेवाएं दी।