क्राइमताजातरीनमध्य प्रदेश

करीब 40 हजार लीटर कच्ची शराब के साथ ओपी भी की जप्त

दतिया से पीयूष राय की रिपोर्ट

 

दतिया @rubarunews.com विधानसभा उप चुनाव के चलते आचार संहिता लगते ही पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के निर्देश अनुसार व एसडीओपी सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस और सिविल लाइन पुलिस ने संयुक्त कारवाही करते हुए वहां छापा मारा एवं पुलिस ने करीब 40 हजार लीटर कच्ची शराब के साथ ओपी भी की जप्त की है।

झड़िया में भट्टी लगाकर कंजर बना रहे थे कच्ची शराब। पुलिस को देख कर भागे शराब माफिया। पकड़ी गयी शराब की कीमत बाजार में करीव 40 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर कुछ शराब बनाने वाली महिलाओं को किया गिरफ्तार उनसे पूछताछ करने के बाद महिलाओं ने बताया कि एक तिलकधारी नेताजी यहां आते थे। वह भांडेर चुनाव के लिए यह शराब बनवा रहे हैं। यदि वह सामने आएंगे तो हम पहचान लेंगे शराब बनाने के उपकरण भी पुलिस ने किए जप्त।

कोतवाली पुलिस व सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त कार्यवाही। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर SDOP सुमित अग्रवाल के नेतृत्व में कोतवाली टीआई धनेंद्र भदौरिया व सिविल लाइन टीआई रविंद्र गुर्जर की कार्यवाही।