राजस्थान

ईवीएम का द्वितीय रेण्डमाईजेशन सम्पन्न

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com>> पंचायतीराज आम चुनाव 2020 के तहत जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन के लिए प्रयोग में ली जाने वाली ईवीएम का द्वितीय रेंडमाइजेशन मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष गुप्ता,अन्य रिटर्निंग अधिकारियो एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुआ।
इस दौरान पहले बूंदी एवं तालेडा के लिए ईवीएम रेण्डमाईजेशन की प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई। इसके बाद नैनवां, केशोरायपाटन एवं हिण्डोली के लिए रेण्डमाईजेशन की प्रक्रिया पूर्ण की गई। इस दौरान बूंदी पंचायत समिति में 143 मतदान केन्द्रों के लिए 286, तालेडा में 148 मतदान केन्द्रों के लिए 296, नैनवां में 179 मतदान केन्द्रों के लिए 358 तथा केशोरायपाटन में 209 मतदान केन्द्रों के लिए 418 ईवीएम को रेण्डमाईजेशन किया गया। हिण्डोली पंचायत समिति में 217 मतदान केन्द्रों के लिए 394 इईवीएम मशीनों का रेण्डमाईजेशन किया गया। इसके अलावा रिजर्व ईवीएम मशीनों का भी रेण्डमाईजेशन किया गया।
इस दौरान उपजिला निर्वाचन अधिकारी एयू खान,प्रभारी अधिकारी ईवीएम ऋषिराज शर्मा एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।