मध्य प्रदेशशिक्षा

आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा उत्कृष्टता संस्थान

भोपाल.Desk/@www.rubarunews.com>> उच्च शिक्षा मंत्री  जीतू पटवारी की अध्यक्षता में आज उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान की सामान्य परिषद की बैठक सम्पन्न हुई। उच्च शिक्षा मंत्री  पटवारी ने कहा कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं के साथ विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इसके लिए हमें महाविद्यालयों में आधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था करना होगी। उच्च शिक्षा मंत्री ने संस्थान में ज्यादा से ज्यादा स्मार्ट क्लासेस बनाने के निर्देश दिए।

बैठक में संस्थान में प्रस्तावित निर्माण कार्य, अध्ययनरत विद्यार्थियों की काउन्सलिंग, यूजीसी के निर्देशानुसार आई.व्यू.ए.सी. की वित्तीय व्यवस्था तथा संस्थान में ऑडिटोरियम तथा सेमिनार हॉल के निर्माण पर विस्तृत चर्चा की गई।

आयुक्त उच्च शिक्षा  डी.पी. आहूजा, उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान के प्राचार्य डॉ. एस.एस. विजयवर्गीय तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।

 

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com