राजस्थान

अतिरिक्त निदेशक आयुर्वेद विभाग कोटा संभाग ने किया मधुमेह शिविर का शुभारंभ

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com- धनवंतरी पखवाड़े के तहत गुरुवार को आयुर्वेद विभाग के कोटा संभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ राजेन्द्र प्रसाद भारद्वाज ने जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में जारी पंचकर्म शिविर का निरीक्षण कर लाभान्वितो से किये जा रहे उपचार का फीडबैक लिया तथा उनके विचार जान। अतिरिक्त निदेशक भारद्वाज ने मधुमेह शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अतिथियों ने जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय द्वारा बांटे जा रहे मिनी टिकट का भी विमोचन किया। भारद्वाज ने बताया कि जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय द्वारा किए जा रहे कार्य बड़े सराहनीय है इसी कारण इसे रोल मॉडल के रूप में पूरे प्रदेश में लागू किया गया है। आयुर्वेदिक चिकित्सालय द्वारा रोगी कल्याण समिति के माध्यम से पीपी मोड पर शुरू पंचकर्म चिकित्सा अपने आप में एक मिसाल है इसने आयुर्वेद को पुनर्जीवित करने का कार्य किया है। बूंदी आयुर्वेदिक चिकित्सालय द्वारा कोविड-19 एवं पंचकर्म के क्षेत्र में किए गए कार्य अपने आप में एक मिसाल है जिसे पूरे प्रदेश लेवल पर सराहा गया है। इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक द्वारा कॉविड प्रबंधन एवं पंचकर्म क्रिया में श्रेष्ठ कार्य करने वाले चिकित्साकर्मियों का भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया। इस अवसर पर उप निदेशक आयुर्वेद हेमंत कुमार शर्मा ,रोगी कल्याण समिति के के.सी. वर्मा, चंद्र प्रकाश सेठी, महेश पाटोदी सहित विभाग के चिकित्सक नर्सिंग कर्मचारी एवं लाभान्वित रोगी मौजूद रहे।