राजस्थान

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने किया निशुल्क पंचकर्म व इम्युनिटी शिविर का निरीक्षण

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती के तहत रोगी कल्याण समिति के तत्वावधान में आयोजित सेवा सप्ताह के तहत जारी 7 दिवसीय निशुल्क पंचकर्म व इम्युनिटी शिविर के दूसरे दिन 56 पंचकर्म सहित कुल 127 रोगी लाभान्वित हुए।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष एयू खान ने शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जटिल-कष्टसाध्य रोगों से पीड़ित उपचारित रोगियों से फीडबैक लिया। साथ ही रोगियों से अस्पताल में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी लेकर प्रभारी डॉ. सुनील कुशवाह को आवश्यक निर्देश दिए।इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने इम्युनिटी व स्वास्थ्य जागरूकता प्रपत्र का विमोचन भी किया।
इम्युनिटी कैंप का शुभारंभ आज
सेवा सप्ताह के तहत आयोजित गतिविधियों की कडी में गुरूवार को सुबह 10.30 बजे मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार इम्युनिटी कैंप का शुभारंभ करेंगे।