देशबॉलीवुड

स्टार पर्सनेलिटीज ऑफ इंडिया अवार्डस 2020 का हुआ आयोजन

नई दिल्ली.Desk/ @www.rubarunews.com- आलंबन चेरीटेबल ट्रस्ट की तरफ से राजधानी दिल्ली में स्टार पर्सनेलिटीज ओफ इंडिया अवार्डस का आयोजन किया गया। साथ ही आज की दिल्ली मॉडल ओफ द ईयर 2020 फैशन शो का भी आयोजन किया गया। रोहिणी के ट्रिपल ए क्लब मे आयोजित इस कार्यक्रम में योगराज फिल्म्स एंड फैशन दिल्ली, आज की दिल्ली मैग्जीन मीडिया व क्रिएटिव शोज इवेंट पार्टनर रहे। कार्यक्रम के आयोजक योगराज शर्मा ने बताया कि देश भर से चुनिंदा 30 हस्तियों को स्टार पर्सनेलिटीज ओफ इंडिया अवार्ड से नवाजा गया। इस कार्यक्रम में जन उदय अखबार के संपादक विनोद शर्मा, फिल्म, टीवी, मॉडलिंग, एजुकेशन, हेल्थ और कई फील्ड की जानीमानी हस्तियां मौजूद थी। बाल कलाकार बेबी तान्या का आज की दिल्ली मैग्जीन कवर लांच हुआ और उन्हें बेस्ट बाल कलाकार अवार्डस दिया गया। अवार्डस लेने वालों में बालीवुड सिंगर आशू पंजाबी, पंजाबी पॉप सिंगर प्रीतपाल सिंह नीटा, बालीवुड एक्टर तथास्तु, कलश चोपडा, श्याम सोनी, सिमरप्रीत कौर, टविंकल शर्मा, खुशबू शर्मा, डायरेक्टर शिवास दादू, सुशील गौतम, डा दिवेश कुमार, हिमाशू उप्पल, स्वपनिल उप्पल, किशन शर्मा आप नेता, सोनल जैन, दीपेंद्र कांत, प्रज्ञा पांडे, मेकअप आर्टिस्ट सुनीता मेकओवर, राजेश गौतम, वर्निका भार्गव, पवन विज, अमित फैशन डिजाइनर, संगीतकार तरुण भल्ला, डा. रुपाली चौरसिया, वंदना गौतम, कोरियोग्राफर सचिन को सम्मानित किया गया।