क्राइममध्य प्रदेश

लोकडाउन का उल्लंघन कर इंदौर से आये हुये युवक को पुलिस ने कब्जें में लिया

भिण्ड.Desk/ @www.rubarunews.com>> कडी लोकडान व्यवस्था के चलते लोगों का दूसरे शहरों से पलायन रूकने का नाम नही ले रहा है, बुधवार की शाम करीब 4:50 बजें के लगभग अमायन थाना क्षेत्र में कुछ लोगों की इंदौर से आने की सूचना नजदीकी पुसिल को मिली। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना जैसी खतरनाक महामारी व कडी लोकडाउन व्यवस्था को ध्वस्त करके कुछ लोगों का दूसरे शहरो से पलायन रूकने का नाम नही ले रहा है, ऐसे में कुछ लोगों तो महामारी के चलते बिना किसी सूचना के पद यात्रा कर अपने अपने गाूवों में प्रवेश कर जाते है ऐसे लोग खुद कोरोना जैसी महामारी से संक्रमित होत ही है लेकिन दूसरो को भी संक्रमित कर देते है, ऐसे में अमायन थाना क्षेत्र के ग्राम कनाथ्र गांव का रहने वाले युवक प्रेम सिंह पुत्र पोखन कुशवाह कुछ दिन पूर्व इंदौर में था लेकिन बुधवार की शाम इंदौर से बिना किसी सूचना के अपने गांव कनाथर आ गया और आराम रहने लगा तभी इसकी सूचना सूचना कर्ता जितेन्द्र सिंह तोमर उम्र 50 साल निवासीगण अमायन द्वारा इस घटना की जानकारी नजदीकी पुलिस थाने को मिली, सूचना पर नजदीकी पुसिल ने मौकें पर पहुचंकर युवक अपनी गिरफ्त लेकर जांच के लिये स्वास्थ्य टीम को भेज दिया और लोकडाउन व धारा 144 उल्लंघन करने पर युवक के खिलाफ धारा 188,271 के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया।