रोको टोको अभियान के तहत किला चौक में मास्क बांटे
दतिया @rubarunews.com>>>>>>> वैश्य महासम्मेलन दतिया की महिलाओं ने किला चौक स्थित पार्क का अवलोकन किया एवं पार्क में लगे विभिन्न प्रकार के पौधों के विषय में जानकारी ली। इसके पश्चात शहर के समाजसेवी डॉ. राजू त्यागी द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्य के लिए संगठन की महिलाओं ने उनका पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं शॉल श्रीफल देकर सम्मानित किया एवं डॉ. त्यागी के कार्य की सराहना की उत्साहवर्धन किया। उल्लेखनीय है कि वर्षों से वीरान पड़ा किला चौक पार्क आज डॉ राजू त्यागी के अथक परिश्रम से शहर का पहला सेल्फी पॉइंट बना है।
पार्क बच्चों, युवाओं एवं जनमानस को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। इसके पश्चात वैश्य महासम्मेलन की महिलाओं ने रोको टोको अभियान के तहत किला चौक पर बिना मास्क के निकल रहे लोगों को रोककर मास्क वितरित किये एवं मास्क लगाने एवं सामाजिक दूरी बनाए रखने की समझाइश दी। इस मौके पर सुनीता गंधी, माधुरी रूसिया, रंजना भटनागर, रीता मित्तल, दया मोर, अर्चना अग्रवाल सहित अन्य महिलाएं मौजूद रहीं।