रास्ता खाली कराने के लिए कनिष्ठ यंत्री ने परिषद को लिखा पत्र
भाण्डेर.Surendra Ojha/ @www.rubarunews.com-विद्युत वितरण कंपनी के कनिष्ठ यंत्री एस के मिश्रा ने नगर परिषद सीएमओ एवं पुलिस थाना भाण्डेर को विद्युत मण्डल कार्यालय से मुख्य र ोड तक का रास्ता खाली कराने के लिए पत्र लिखा। पत्र मे उल्लेख किया है कि विद्युत मण्डल के कार्यालय से मुख्य सड़क तक का जो मार्ग है। उस पर सब्जी विक्रेता मार्ग के दोनो तरफ सब्जी की डलिया लगाकर बैठ जाते है और सडक पर अपना सामान रखकर मार्ग अवरूद्ध कर देते है। और समझाने पर अभद्रता का व्यवहार करते है। सब्जी विके्रताओं द्वारा रास्ता घेरे जाने से विद्युत विभाग के वाहनो को निकलने मे परेषानी होती है। कई बार अति आवश्यक कार्य के लिए चार पहिया वाहन से ट्रांस्फार्मर या बिजली का अन्य उपयोगी सामान लेकर जाना हो तो सब्जी विक्रेता निकलने के लिए रास्ते से अपना सामान हटाने मे आनाकानी करते है। एवं कई बार बहस तथा बेवजह का विवाद करने पर उतारू हो जाते है। इस संबंध में पूर्व मे भी नगर परिषद को रास्ता खाली करवाने के लिए कहा गया था। पत्र मे रास्ता खाली कराये जाने की मांग की है जिससे बिजली विभाग के वाहनो को निकलने मे आसानी हो सके।