आम मुद्देताजातरीनराजस्थान

मातृ दिवस पर मातृशक्ति का सम्मान

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com- मानवाधिकार निगरानी समिति बून्दी द्वारा आज मातृ दिवस पर मातृशक्ति का सम्मान करते हुए कोरोना की इस महामारी में जिन माताओं एवं बहनों ने भोजन में सहयोग किया उन सब का सम्मान करते हुए उन्हें उपहार स्वरूप समिति के शक्ति तोषनीवाल द्वारा उपलब्ध कराई साड़ियां भेंट की गई एवं जिन भाइयों ने सहयोग किया उन्हें समिति के मनन नुवाल द्वारा उपलब्ध कराई टीशर्ट प्रदान की गए इस मौके पर भाई सुनील झाँकल द्वारा 100 लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किए। समिति के संजय जैन एवं अजय गोस्वामी द्वारा भोजन तैयार किया गया। इसी श्रंखला में आज आदित्य भंडारी, अंशुल जैन आदि द्वारा पक्षियों के लिए परिंडे बांधे गए इस मौके पर संजय जैन, अजय गोस्वामी ,आदित्य भंडारी शकुंतला भंडारी, अंशुल जैन शक्ति तोषनीवाल, मनन नुवाल,सुनील झाँकल , रवि शर्मा आदि मौजूद थे।