प्रजा के बीच आये बाबा महाकाल
श्योपुर.उमेश सक्सेना/ @ www.rubarunews.com>> सावन माह के चौथे सोमवार को श्योपुर में भी प्रथमबार उज्जैन की ही तर्ज पर किला स्थित सोनेश्वर महादेव मंदिर से बाबा महाकाल की शाही सवारी निकली गई। तो पूरा शहर हर हर महादेव , जय महाकाल के उदघोष से गूंज उठा। ढोल ,झांझ,मंजीरे , बैंड बाजे एवं डीजे की धुन पर श्रद्धालु भोले की भक्ति में झूम उठे।
मध्यप्रदेश के उज्जैन से आई श्रृंगारित पालकी में बाबा महाकाल को विराजमान किया गया। शाही ठाठ बाट से निकली गई बाबा महाकाल की शाही सवार निकलने से श्योपुर शहर में भी उज्जैन जैसा नजारा देखने को मिला। सवारी के साथ ही भगवान शिव के स्वरूपों की झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रही।
श्योपुर में निकली गई शाही सवारी में उज्जैन से ही झांझ , मंजीरा , और डमरू मण्डली को बुलाया गया यह मण्डली भी भोलेकि भक्ति में तल्लीन थे। रिमझिम बारिश के बावजूद भी श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हो रहा
था। महाकाल की सवारी जब शहर के मार्गो से होकर गुजरी तो भक्तो का उत्साह देखते ही बनता था।