धनवंतरि पखवाडे के तहत पिलाया आयुर्वेदिक काढा
बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com>> जिला आयुर्वेद चिकित्सालय और रोगी कल्याण समिति के तत्वावधान में चल रहे धनवंतरि पखवाड़े के तहत बुधवार को माटूंदा चैराहा, नैनवां रोड़ पर रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और मौसमी बिमारियों से बचाव के लिए विशेष आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ आयुर्वेद उपनिदेशक डॉ. हेमंत कुमार शर्मा ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के समन्वयक महेश पाटौदी ,सहयोगकर्ता समाज सेवी टीकम जैन, रोगी कल्याण समिति के केसी वर्मा, विठ्ठल सनाढ्य, चंद्र प्रकाश सेठी, घनश्याम जोशी, ध्रुव व्यास आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में कंपाउंडर रामप्रकाश वर्मा, जाकिर हुसैन,जितैंद्र सैनी,प्रशांत सिंह,भूपैंद्र सिंह,निगम गौतम आदि ने अपनी सेवाएं दी।
इस कार्यक्रम में लगभग 1150 लोग लाभान्वित हुए। धनवंतरि पखवाड़े के तहत गुरुवार को सुबह 10.30 पर बालचंदपाडा स्थित जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में मधुमेह और इम्यूनिटी शिविर का आयोजन होगा। इसके मुख्य अतिथि आयुर्वेद विभाग के कोटा संभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ राजेन्द्र प्रसाद भारद्वाज होंगे।