जिला जेल में बंदी महिलाओं के बच्चों की पिलाई गई पोलियो ड्राप
दतिया@www.rubarunewsworld.com>> स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पोलियो अभियान के तहत जिला जेल दतिया में निरुद्ध महिला बन्दियों के के सतह रहने वाले 0-5 वर्ष आयु वर्ग के 8 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गयी।
अभियान के तहत जेल अधीक्षक पी.एस. बङेरिया, जेल चिकित्सक के.एम. वरूण, पीएलव्ही रामजीशरण राय, चीफ हेड वार्डर रामनारायन दीक्षित, प्रियोत्तम भूरिया, विष्णु तोमर, प्रेमलता तोमर, रविशंकर प्रहरी एवं जेल स्टाफ उपस्थित रहा।