चलते ट्रक में आग लगने से सिलेण्डर फटे हुए धमाके
दतिया/ @rubarunewsworld.com जिले भर में जहां गणतंत्र दिवस की तैयारी में सब संलग्न थे वही दतिया शिवपुरी रोड पर डांग करेरा व टोल बैरियर के बीच गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक में आग लगने से सिलेण्डर फटे हुए जोरदार धमाके पूरे क्षेत्र में धमाके की आवाजों से सनसनी फैल गयी।
जिगना थाना पुलिस को सूचना मिली कि गैस सिलेंडर की ट्रक में आग लग चुकी है जो भी दिनारा रोड डांग करेरा गांव के थोड़े आगे है गैस सिलेंडर गैस सिलेंडर फटने की आग लग जाने से फट रहे हैं पूरी सिलेंडर से गाड़ी भरी हुई है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर आने जाने वाले वाहनों को घटनास्थल से कुछ दूरी पर रोक दिया। जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।
घटना बड़ी ही सकती थी लेकिन ट्रक ड्राइवर की सूझबूझ से आग लगते ही डांग करेरा गांव से कुछ दूरी पर रोक कर खुद दूर भागकर खुद की जान बचाई साथ ही गांव में होने वाली बड़ी जनहानि को रोका गया।
घटना स्थल से 150 मीटर दूर तक सिलेण्डर व ट्रक के कलपुर्जे धमाकों के साथ उड़ उड़कर करे। ट्रक की बॉडी, टायर आदि जल गए केवल लोहा ही बच सके। धमाके इतने जोरदार थे कि रोड में गड्ढे हो गए। ऊक्त घटना से लगभग 2 घण्टे यातायात बाधित रहा।