आबकारी विभाग जिला दतिया एवं पुलिस थाना इंदरगढ़ बल के द्वारा संयुक्त दविश की कार्यवाही
दटिया @rubarunews.com>>>>>>>> इंदरगढ़ के नेतुआपुरा कंजरों के डेरा पर दी दबिश पौन छ्ह लाख कीमत की अबैध शराब एवँ उपकरण जब्त किए। दतिया जिले में अवैध मदिरा की बिक्री की रोकथाम हेतु *कलेक्टर दतिया संजय कुुुमार एवँ एसपी अमन सिंह राठौर ,आबकारी आयुक्त शैलेश सिंह के मार्गदर्शन में आज द्वारा म.प्र.संभागीय उड़नदस्ता, संभाग ग्वालियर* के निर्देशन में आबकारी विभाग जिला दतिया एवं पुलिस थाना इंदरगढ़ बल के द्वारा संयुक्त दविश की कार्यवाही की गई।
जिसमे मुखबिर से प्राप्त सटीक सूचना पर *सुश्री निधि जैन, जिला आबकारी अधिकारी दतिया* की टीम व पुुलिस थाना इंदरगढ़ की टीम द्वारा आबकारी वृत्त सेंवढ़ा में स्थित प्रेमनगर (नेेतुुआपुुरा) कंजर डेरा, पुलिस थाना इंदरगढ़, जिला दतिया में संयुक्त दविश दी गई।
दौराने दविश मौके पर 8000 कि.ग्रा. गुड़ लाहन एवं 622 लीटर हाथ भट्टी शराब, अवैध मदिरा बनाने के उपकरण एवं संग्रहित किये जाने का सामान (80 नीले रंग के ड्रम, 02 भट््टी , 02 बड़े तसले व अन्य सामान्य) जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत कुल 4 प्रकरण दर्ज किए गए है।
दल-बल को देखकर आरोपी मौके से भाग गये उक्त प्रकरण में कुल जप्त शराब, अवैध मदिरा बनाने एवं संग्रहित किये जाने का सामान कुल अनुमानित कीमत 5,73,300/- रूपये है। जब्त की गई है।
उक्त कार्यवाही में वृत्त प्रभारी सेंवढ़ा केे. एल. भगोरा सहायक जिला आबकारी अधिकारी दतिया, थाना प्रभारी इंदरगढ़ वाय.एस. तोमर, वृत्त प्रभारी भाण्डेर तुुुकाराम वर्मा आबकारी उपनिरीक्षक, पुलिस विभाग से उपनिरीक्षक, विजय शिबहरे सहित पुलिस एवं आबकारी महकमे का सराहनीय योगदान रहा ।