राजस्थान

कलेक्टर ने पौधा लगाकर व परिंडा बांधकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शुक्रवार को भारत स्काउट गाइड बूंदी के तत्वावधान में इको क्लब वाटिका राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बून्दी में पौधारोपण व परिंडे बांधकर पर्यावरण सरंक्षण कार्यक्रमों का आगाज किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर अन्तर सिंह नेहरा मुख्य अतिथि थे।
इको क्लब वाटिका पंचवटी में पारस पीपल का पौधा लगाकर व पक्षियों के लिए परिंडे में पानी भरकर जिला कलक्टर नेहरा ने अपने सम्बोधन में कहा कि पेड़ पर्यावरण संरक्षण में अहम भूमिका रखते हैं। यात्रा के समय ये शीतलता व सुकून देते हैं। वर्तमान समय में वृक्षारोपण पर्यावरण व स्वास्थ्य दोनों के लिए बेहद आवश्यक है। उन्होंने विकास के साथ वृक्षों के कटाव पर चिंता प्रकट करते हुए पंचवटी के महत्व को स्पष्ट किया और कहा कि पंचवटी में आकर भीषण ग्रीष्म काल में सभी को अच्छा लगता है। ऐसे में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह अनुकरणीय उदाहरण है। इससे पूर्व वाटिका में पहुंचने पर अतिथियो का स्काउट गाइड मण्डल प्रधान चतुर्भुज महावर, डीटीसी देवी सिंह सैनानी, सीओ स्काउट गिरिराज गर्ग, सहायक जिला कमिश्नर रामप्रसाद सोमाणी, संयुक्त सचिव रजिया खातून व समन्वयक सर्वेश तिवारी ने सेनेटाइजेशन के साथ स्कार्फ पहनाकर स्काउट परम्परानुसार जनरल सैल्यूट द्वारा अभिनन्दन किया। सीडीईओ जिला कमिश्नर जगदीश प्रसाद शर्मा ने आभार प्रकट किया। इस अवसर पर यूनिट लीडर प्रमोद श्रृंगी सहित रोवर मेट जसपाल सिंह, लोकेश सैनी व अर्सलान गौरी सहित स्काउट गाइड सदस्यगण मीडियाकर्मी उपस्थित थे।
ये होंगे आयोजन